लुधियानाः जिले में दो दिनों में लगातार 2 दर्दनाक सड़क हादसे की घटनाएं सामने आई है। जहां लाडोवाल टोल प्लाजा पर सड़क हादसे में 2 युवतियों सहित 5 नौजवानों की मौत हो गई थी। वहीं अब ताजा मामला समराला चौक पुल पर हुआ। देर रात तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेटे ने दसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल हरदीप ने लहूलुहान हालत में अपने पिता को ई-रिक्शा के जरिए सीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मलकीत सिंह निवासी नीची मंगली के रूप में हुई है। वहीं घायल बेटे की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है। हरदीप सिंह को मामूली चोटें आई हैं।
अस्पताल में घायल हरदीप सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ जालंधर बाईपास की तरफ से समान लादकर फोकल पॉइंट की ओर जा रहा था। जैसे ही वे समराला चौक पुल के ऊपर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके पिता संतुलन खो बैठे और पुल के बीच बने गैप से नीचे गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों ने मौके पर मदद की। हरदीप ने बताया कि टक्कर के बाद कंटेनर चालक घटनास्थल पर ही मौजूद रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।