अमृतसरः शहर में लगातार अपराध की वारदातें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मजीठा के पास गांव कलैर मांगा का है, जहां भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान पंप के कर्मचारी गौतम की छाती पर गोली लगने से वह जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरे कर्मचारी अमित और अरपण गंभीर घायल हुए। पेट्रोल पंप के मालिक तजिंदर सिंह लाटी लंबरदार के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्ति तेल भरवाने के लिए पंप पर आए थे, जबकि पंप बंद था, जिससे कर्मचारियों ने तेल भरवाने से इनकार कर दिया।
इस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई, जिससे गौतम, जो यूपी का निवासी था, को छाती में गोली लगी और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। इस दौरान डीएसपी मजीठा अमोलक सिंह और एसएचओ मजीठा प्रभजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लेकर अगली कार्रवाई अमल में लाई। इस दौरान पंप पर लूटपाट या किसी अन्य नुकसान नहीं हुआ।
एएसपी अमृतसर देहाती ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार 3 के करीब लुटेरे आए, जिन्होंने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की और हाथापाई में गोली चल गई, जिसमें एक युवक की मौत हुई और एक घायल हुआ। फिलहाल पुलिस मामले को ट्रेस कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि पहले भी मजीठा के पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड हमले की वारदात सामने आ चुकी है और अब पेट्रोल पंप पर फायरिंग की वारदात सामने आई है। जो चिंता का विषय है, लेकिन पंजाब सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के मालिक अकाली दल के साथ संबंध रखते हैं और हलका मजीठा के लोग मेरे खुद के पारिवारिक सदस्य हैं। मैं पंजाब सरकार से यह मांग करता हूं कि हलका मजीठा और पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।