पटियालाः जिले के नाभा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां रखड़ा गांव के नजदीक सामान ढोने वाले छोटा हाथी और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों को चोटें लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कार चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 79 वर्षीय महेंद्र जैन निवासी अंबाला शहर (हरियाणा) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र जैन अपने परिवार के साथ मलेरकोटला की तरफ से माथा टेककर लौट रहे थे। इस दौरान रखड़ा गांव के पास छोटे हाथी के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद मोहिंद्र जैन की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे सैंक्चुरी एनक्लेव पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआइ हरबंस सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि कार चालक की झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में एक बच्चे को फ्रैक्चर आया है वही छोटा हाथी गाड़ी के चालक की दोनों टांगें टूट गई है।
हादसे के वक्त कार में मोहिंदर जैन के साथ उनका बेटा, पत्नी, पुत्र वधू और नाती भी थे। सभी को घायलावस्था में पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। राजिंदरा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएसए करनैल सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास दोनों वाहन तेज रफ्तार में आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों की छतें उड़ गईं। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहिंदर जैन अंबाला के कई जैन संस्थाओं में प्रमुख भूमिकाओं में रहे हैं। कई संस्थाओं के अध्यक्ष रहे। साथ ही वे सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े थे। इसके साथ ही वे अंबाला शहर के कई स्कूलों की कमेटी के सदस्य भी रहे।।