कार के खुले दोनों एयरबैग
लुधियानाः जिले फील्डगंज के पास गुरुद्वारा कलगीधर साहिब के सामने 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पिछली गाड़ी के एयरबैग खुल गए। एसएमओ के ड्राइवर गाड़ी में मौजूद था और इस घटना में उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय जतिंदर सचदेवा उर्फ सोनू निवासी हरगोबिंद नगर के रूप में हुई है। वहीं घटना में एसएमओ हरप्रीत सिंह की टांग टूट गई। जिसका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना के दौरान एसएमओ ड्यूटी पर आ रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया।
इस घटना में गाड़ी नंबर पीबी 10 एचटी 7774 के दोनों एयरबैग खुल गए। वहीं दिल्ली नंबर गाड़ी डीएल 9 जीडी 4914 में चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल अजय जिंदल ने बताया कि हादसे में उन्हें चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। थाना 2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और थाने ले गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।