होशियारपुरः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खराब होने शुरू हो गए है। दरअसल, देर रात हुई बारिश ने एक बार फिर से लोगों का काफी नुकसान कर दिया है। देर रात हुई बारिश से सड़कों सहित लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं आज कस्बा टांडा में मूनका लगते राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस की ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद बस सड़क पर पलट गई।
इस भीषण हादसे में कार, एक्टिवा और ट्रैक्टर की टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बस में सवार कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बस दो-तीन बार पलटने के बाद एक खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं 8 से 10 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को टांडा और दसूहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस सहित अन्य टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से कई की हालत अब बिल्कुल ठीक बताई जा रही है। इस दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं हादसे में कार सवार जसदीप कौर पत्नी बलजीत सिंह और हरमन सिंह पुत्र बलजीत सिंह घायल हो गए हैं। डीएसपी टांडा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।