लुधियानाः मलेरकोटला के गांव भड़ी मानसा से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां चमकौर साहिब से वापिस बारात लेकर लौटते समय बोलेरो की पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बोलेरो ड्राइवर विक्की की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस घटना में 6 बाराती घायल हो गए। हादसा देर रात खन्ना के मलेरकोटला रोड पर जरग गांव के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बारात की वापसी के दौरान जरग गांव के पास सामने से आ रही पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो की सीधी टक्कर हुई। टक्कर में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बारातियों में से 3 की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। बाकी तीन घायलों का इलाज खन्ना के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी पराली और सड़क पर रोशनी की कमी को हादसे का कारण माना जा रहा है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सिविल अस्पताल की डॉक्टर अमरप्रीत के अनुसार, अस्पताल में लाए गए 7 लोगों में से एक की मौत हो चुकी थी और 3 की हालत गंभीर थी।
