फरीदकोटः सर्दियां शुरू होते ही सड़क हादसों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। दरअसल, घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे है। ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल, कोहरे के कहर के कारण फरीदकोट-फिरोजपुर हाईवे 15 पर पिपली गांव के पास बासमती की बोरियों से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकराकर बेकाबू होकर नहर के पुल पर पलट गया। इस हादसे में। मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक ड्राइवर समेत 3 अन्य घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक पलटने के कारण हाईवे 15 पूरी तरह से ब्लॉक हो गया। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सिटी 2 के चीफ ऑफिसर सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर रोड पर एक हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बोरियों से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकराकर सड़क के बीच में पलट गया है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर समेत 3 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, जिसका शव जीजीएस मेडिकल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सड़क खुलवाने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।