हादसे में गाड़ी ने खाई कई पलटियां
फगवाड़ाः जेसीटी मिल के पास फ्लाईओवर पर फॉर्च्यूनर कार और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार तेज गति में गाड़ी चला रहा था। लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक रहा की फॉर्च्यूनर कार बीच सड़क पलट गई। राहगीरो के अनुसार कार पलटियां खाकर मोटरसाइकिल से जा टकराई, जिससे यह हादसा हो गया।
हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक मृत्यु घोषित कर दिया जबकि उसके साथी की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर अस्पताल में रैफर कर दिया। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान हनी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
