फिरोजपुरः बाइक और सेना की गाड़ी में हुई भीषण टक्कर में युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुए हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, एक कार्यक्रम से बाइक पर अपने गांव टेडी वाल्ला लौट रहे थे, जब वे गांव के पास पहुंचे तो सेना की एक गाड़ी आ रही थी, जिसकी एक लाईट बंद थी।
जिसके चलते बाइक सवार दोनों को लगा कि कोई छोटा वाहन आ रहा है। नजदीक पहुंचने पर बाइक और सेना की गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में 25 वर्षीय नौजवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शिंदा सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल नौजवान की पहचान सरबजीत के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आर्मी की गाड़ी का बाइक से साथ एक्सीडेंट हो गया। हादसे में शिंदे की मौके पर मौत हो गई। जांच अधिकारी ने कहाकि शिंदे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सरबजीत सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें घटना के दौरान आर्मी की गाड़ी जाती हुई दिखाई दे रही है।