पठानकोटः जिले के गांव भोआ में दो पक्षों में हुई खूनी झड़प में एक भाई की बीते दिन मौत हो गई। इस हत्या के कारण परिजनों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते आज परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कोटली से सुंदरचक जंवाले जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले 4 आरोपियों में 2 को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भोआ में कल जमीनी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में 2 भाई घायल हो गए और एक की मौत मौके पर ही हो गई।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पठानकोट जिले के गांव भोआ में बीते दिन उस समय माहौल गरमा गया, जब जमीनी विवाद के चलते 2 परिवार के भाईयों ने ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि झगड़े में घायल हुए दोनों ही रिश्ते में भाई थे। दोनों में से एक भाई की मौके पर मौत हो गई। जिसके कारण आज परिवार द्वारा इंसाफ की गुहार लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। परिवार ने इस मामले में कोटली से सुंदरचक जाने वाले संपर्क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान परिवार ने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मौके पर बात करते हुए परिजनों ने कहा है कि हत्या करने वाले लोगों ने पहले उनके पिता की हत्या की थी, लेकिन पंचायत में उन्होंने यह मामला बैठ कर सुलझा लिया था। अब उन्होंने एक बेटी के सिर से पिता का ही साया छीन लिया है इसलिए परिवार चाहता हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो।
मौके पर पहुंची पुलिस
लिंक रोड़ पर लगा हुआ जाम देखकर पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और डीएसपी भोआ ने लोगों को आश्वस्त करने के लिए धरना दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी भोआ ने कहा कि जो कल हत्या हुई उस संबंध में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज हो गए हैं। उसके आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। चार में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दोनों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।