मोगा। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है वहीं, उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। जिनकी पहचान फिरोजपुर के सवा बस्ती इलाके के भजन लाल व उसके साथी श्याम के रूप में हुई है। इनसे 4 ग्राम सोना, 90 ग्राम चांदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
मीडिया को संबोधित करते हुए डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि बाघापुराना पुलिस को आज उस समय सफलतला मिली जब पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। ये चोर गिरोह बाघापुराना में दिन दिहाड़े उन घरों में चोरी करते थे जिन घरों के लोग घरों में ताले लगाकर नौकरी करने चले जाते थे। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि थाना समलसर के अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की और फिरोजपुर के सवा बस्ती इलाके से भजन लाल नामक आरोपी को काबू किया गया, जबकि उसका साथी श्याम फरार होने में कामयाब रहा। उसको भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
डीएसपी ने बताया कि भजन लाल पर पहले से ही 22 मुकद्दमें दर्ज हैं, जबकि फरार आरोपी श्याम पर 18 मुकद्दमें दर्ज पाए गए हैं। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।