मोगा। जिले के SSP अजय गांधी और DSP धर्मकोट राजेश ठाकुर के दिशा-निर्देश में थाना धर्मकोट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 32 बोर रिवाल्वर चोरी की वारदात को ट्रेस करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि थाना धर्मकोट के प्रभारी SI जसवंत सिंह मुख्य चौक धर्मकोट में मौजूद थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि कुछ समय पहले कारज सिंह निवासी बाजेके के घर से चोरी हुआ रिवाल्वर जसमेल सिंह (पूर्व फौजी) और बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी निवासी ढोलेवाला ने चुराया था, वे रिवाल्वर अभी भी उनके पास है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी को काबू कर लिया और उसके कब्जे से 32 बोर का रिवाल्वर बरामद किया।
जबकि दूसरा आरोपी जसमेल सिंह (पूर्व फौजी) की तलाश जारी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा नंबर 291,धारा 380(2),25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी।