होशियारपुरः चब्बेवाल हलके के तहत गांव खानूर में एक गरीब परिवार का डेढ़ साल का मासूम बच्चा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के चलते अब उन्होंने समाज और सरकार से मदद की अपील की है। बच्चे के पिता जो कि किराए पर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालते हैं।
पिता ने जानकारी दी कि उनके बेटे को कैंसर है और बीमारी तेजी से फैल रही है। इलाज के लिए वह और उनकी पत्नी चंडीगढ़ के पीजीआई में बच्चे के साथ रह रहे हैं। इलाज का कुल खर्च करीब 4 लाख रुपये बताया गया है, जो परिवार के लिए खर्च करना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने बताया कि इलाज के चलते उन्हें पीजीआई के पास किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ रहा है, लेकिन अब आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वह कमरे का किराया तक नहीं दे पा रहे। ऐसे हालात में उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं, प्रशासन और सरकार से मदद की अपील की है। परिवार का कहना है कि यदि कोई उनकी मदद करना चाहता है तो वह मोबाइल नंबर 96467-93559 पर उनसे संपर्क कर सकता है।