अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार एवं तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज की अध्यक्षता में विभिन्न पंथक और धार्मिक मामलों पर विचार-विमर्श के लिए सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब में 5 सिंह साहिबानों की बैठक 6 अगस्त को सुबह 9 बजे रखी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब के इंचार्ज ने बताया कि 6 अगस्त को होने वाली 5 सिंह साहिबानों की बैठक में पंजाब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह और भाषा विभाग पंजाब के निदेशक जसवंत सिंह को भी तलब किया गया है। ऐसे में दोनों 6 अगस्त को उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों को ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है।