होशियारपुरः टांडा में लड़की द्वारा बुजुर्ग को नंगा कर लूटने की घटना सामने आई है। पीड़ित से लड़की ने हजारों रुपए लूट लिए। इस घटना को लेकर पीड़ित मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि वह टांडा की मच्छी मार्केट के पास ऑटो लेकर खड़ा था। इसी दौरान लड़की आई और कहने लगी कि उसने गांव लोधी चक्क जाना है। अगर आप फ्री हो तो अपने ऑटो में वहां छोड़ दो। मैं साथ वापिस आ जाउंगी। वहां घर में मेरा कुछ सामान पड़ा है वह लेकर आना है। उसने पूछा कि अंकल कितने पैसे लोगों तो मैंने 500 रुपए मांगे। टांडा से 4 किलोमीटर के करीब जाना था तो मैं मान गया कि कुछ देर में आ जाउंगा।
जहां लड़की ने कहा कि उसकी घर के कमरे से अटैची उठाने है और वह उसकी मदद कर दें। जिसके बाद वह घर के अंदर से अटैची उठाने के लिए गया तो वहां पर घर के अंदर घुसते ही 2 लड़के आ गए। इन्होंने आते ही मेरे साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। मुझे कमरे के अंदर ले गए और मेरे कपड़े उतरवा दिए। मेरे गले में चांदी के चेन थी वो उतार ली। इसके बाद मेरा पर्स और एटीएम भी ले लिए। इसके बाद मेरी जेब से चाबी निकाली और ऑटो में से बड़ा पर्स ले आए। इसमें मेरी बैंक की कॉपियां थीं। लड़की और लड़कों ने पूछा कि बैंक में कितने पैसे हैं। मैंने कहा कि पैसे ज्यादा नहीं हैं।
इस पर फिर से मेरी पिटाई की। मैंने बताया कि 25 हजार रुपए हैं। इसके बाद वे मुझे आटो में बिठाकर एटीएम ले गए और कहने लगे कि कोड बताओ। मैंने गलत कोड बता दिया, इस पर फिर मुझसे मारपीट की गई। मैं बहुत डर गया था। मैंने सोचा पैसे जाते तो जाते रहें, किसी तरह जान बचे। इसके बाद मैंने सही कोड बता दिया और कहा कि मुझे एटीएम यूज करना नहीं आता। इस पर लड़के ऑटो में बैठे रहे और लड़की एटीएम बूथ के अंदर गई, लेकिन उससे पैसे नहीं निकले। लड़कों ने कहा कि तुम जाओ और बैंक वालों से कहकर पैसे निकलवाओ। मैं डर चुका था, इसलिए मैंने किसी से मदद मांगकर 25 हजार रुपए निकलवाकर उनको दे दिए।
पैसे लेकर वे फिर मुझे टांडा शहर से 2 किलोमीटर दूर हस्सी पिंड ले गए। यहां पर लड़की ने चिट्टा या कोई और नशा खरीदा। बाद में यहां से निकल गए। बुजुर्ग ने बताया कि लड़की उसको ऑटो में लेकर शाम करीब 5 बजे गई और रात को 8 बजे के बाद उसको छोड़ा गया। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी उसके पर्स में रखे 5 हजार रुपए और आटो में रखे छुट्टे पैसे भी ले गए। इसके साथ ही उसकी चांदी की चेन ले गए। बुजुर्ग ने बताया कि उसे ये तो नहीं पता कि चेन का वजन कितना था, लेकिन काफी समय पहले उसने 15 हजार रुपए में चेन खरीदी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस इलाके में बुजुर्ग के साथ ये घटना हुई, उसी इलाके में करीब 1 किलोमीटर दूर एमएलए का निवास है।
हस्सी पिंड नशे का गढ़ है और यहां सरेआम चिट्टा बिकता है। पुलिस ने कई बार कार्रवाई की लेकिन तस्कर फिर से काम शुरू कर देते हैं। पीड़ित ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत टांडा थाने में दे दी है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन 4 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस संबंध में एसएचओ टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि मंगल सिंह के बयान दर्ज कर लिए। उनके बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवाए जा रहे हैं। इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों के ठिकाने की पुख्ता जानकारी मिलते ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।