अमृतसरः अमर शहीद धन-धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म जयंती के अवसर पर आज गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब (चाटीविंद रोड) में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग हुआ, जिसके उपरांत सिंह साहिब ज्ञानी बलविंदर सिंह ने पवित्र मुखवाक की कथा की और सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने हुकमनामा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा दीप सिंह जी ने जिस बलिदान के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया वह सिख इतिहास का एक महान अध्याय है। उन्होंने श्री दरबार साहिब की पवित्रता की रक्षा के लिए अपना सिर समर्पित किया। एडवोकेट धामी ने कहा कि बाबा जी दमदमी टकसाल के पहले मुखी थे, जिन्हें दसमेश पिता ने बाणी की वाणी सुनाने और शहादत के मार्ग पर चलने का आदेश दिया था।
प्रधान धामी ने जानकारी दी कि आज रात विशेष दीवान सजाए जाएंगे और 27 जनवरी को महाजन अमृत संचार कराया जाएगा। उन्होंने सभी संगत से अपील की कि बाबा दीप सिंह जी की जयंती तभी सफल मानी जाएगी जब युवा पीढ़ी खंडे-भाटे की पहल कर गुरु मार्ग पर चले।
उन्होंने कहा कि जन्म जयंती के अवसर पर अमृत ग्रहण करना सिखों के लिए एक अनमोल उपहार बन जाता है। उन्होंने कहा कि इस स्थल के प्रति देश-विदेश से संगतों की गहरी आस्था है। लाखों की संख्या में संगतें श्री हरिमंदर साहिब को नतमस्तक होने के साथ-साथ बाबा दीप सिंह जी के इस महान स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आ रही हैं। उन्होंने समूची नानक नामलेवा संगत को इस पवित्र जयंती पर हार्दिक बधाई दी।
