अमृतसरः चीफ खालसा दीवान के प्रबंधन और पदाधिकारियों के खिलाफ मिली लिखित शिकायतों को ध्यान में रखते श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष के नाम एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से अकाल तख्त साहिब ने चीफ खालसा दीवान की संपूर्ण कार्यकारिणी समिति को आदेश दिया है कि वे 15 दिनों के अंदर सचिवालय अकाल तख्त साहिब पहुंचकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।
यह पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे सिख संगत में बड़ी चर्चा चल रही है। पत्र में अकाल तख्त साहिब ने संस्था की गतिविधियों के संबंध में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते सीधे संबंधित पक्ष से जवाब मांगा है। चीफ खालसा दीवान सिख समुदाय की प्राचीन और प्रभावशाली धार्मिक संस्था है, जिसके पदाधिकारियों द्वारा अब इस मामले में क्या पक्ष रखा जाता है, इस पर पूरी कौम की नजर टिकी हुई है।