मोहालीः हर इलाके में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात होती है जो लोगों की शिकायतें भी सुनती है और उनका हल भी निकालती है। कई इलाकों में देखा जाता है कि पुलिस के कुछ अच्छे अधिकारी कई बार छोटे मोटे मामलों को खुद अपने आप बातों से सुलझा देते हैं जिससे कि लोगों का कोई नुक्सान न हो, तो वहीं डिपार्टमेंट में कुछ कर्मचारी ऐसे भी होते है जो पीड़ित लोगों की समस्या को हल तो क्या करना ये उनकी परेशानी को अपने बुरे बरताव की वजह से और बढ़ा देते हैं, जिसे पूरा डिपार्टमेंट बदनाम होता है। ऐसा ही मामला मोहाली के खरड़ से सामने आया है जहां एक एनआरआई व्यक्ति ने लाइव होकर पुलिस द्वारा उसके साथ की गई बदसलूकी को बयान किया। इस दौरान एनआरआई व्यक्ति ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए।
Punjab News: थाने में शिकायत लेकर पहुंचे NRI ने पुलिस पर लगाए बदसलूकी के आरोप, देखें Videohttps://t.co/gqV8CoXISR#AkshayKumar #SikandarTrailer Rekha Gupta pic.twitter.com/FExGmsMKic
— Encounter India (@Encounter_India) March 23, 2025
जानकारी मुताबिक, चंडीगढ़ के बठेला निवासी सुखबीर सिंह जो अभी इटली में शिफ्ट हो गए हैं, वह कुछ दिनों से अपने गांव बठेला आए हुए थे। इस दौरान उनकों उनके पड़ोसियों द्वारा परेशान किया जा रहा था जिसके बाद उसने थाने में पड़ोसियों की शिकायत देने की सोची जिसके चलते वह थाना सिटी खरड़ अपनी शिकायत लेकर गया। इस दौरान सुखबीर सिंह ने आरोप लगाए कि थाने में मुंशी ने उनके साथ बुरा व्यावहार किया है और उन्हें डराया धमकाया है जिसके बाद उन्होंने लाइव होकर लोगों से अपना दुख सांझा किया। उसने लाइव दौरान आरोप लगाए कि थाने के मुंशी ने उनकी शिकायत लिखने की बजाए उसे कहा है कि चले जाओं नहीं तो तुम्हें अंदर करके तुम पर केस ठोक देंगे। जब वह लाइव दौरान अंदर गया तो एक पुलिस कर्मी ने उनका फोन भी छीनने की कोशिश की। सुखबीर सिंह ने वीडियो के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि एनआरआई को भी पूरा इंसाफ मिलना चाहिए।