अमृतसरः देहात पुलिस ने एनआरआई के कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इटली में बसे मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दोनों आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या राजासांसी अमृतसर में 6 दिन पहले फिरौती के लिए हुई थी।

मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि देहात पुलिस ने दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को राजासांसी, अमृतसर में इटली निवासी मलकीत सिंह की बेरहमी से की गई हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ा हुआ है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है।
जिस पर विस्फोटक एक्ट, हत्या का प्रयास और हथियार एक्ट के तहत मामलें दर्ज हैं। वह 2018 में राजासांसी में एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अपने विदेशी हैंडलरों के निर्देशों पर बिक्रमजीत ने पंजाब में सनसनीखेज अपराध किए जाने हेतु सीमा पार से अवैध हथियार प्राप्त किए थे। उन्होंने आगे बताया कि उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं तथा पुलिस द्वारा आगे-पीछे के संबंधों की जांच के लिए पूछताछ जारी है।