पठानकोटः ट्रैफ़िक पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफ़िक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक ओर सेमिनार आयोजित कर रही है। वहीं दूसरी ओर सड़क नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है और उनके चालान काटे जा रहे हैं। वहीं अब ट्रैफ़िक पुलिस को अपडेट किया जा रहा है। जिसके चलते ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ई-चालान काटे जा रहे हैं। ई-चालान को भरना नहीं पड़ता, बल्कि चालान मौके पर ही काटा जाता है, और उसका जुर्माना भी मौके पर ही ऑनलाइन भरा जाएगा।
इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ट्रैफ़िक पुलिस को अपडेट कर दिया गया है और अब उन्हें नई मशीनें दी गई हैं जिनके ज़रिए नियमों की उलघंना करने वाले वाहन चालकों को मौके पर चालान काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब कोई भी चालान लिखित रूप में नहीं होगा, अब सभी चालान ई-चालान के ज़रिए काटे जाएंगे, जिनका भुगतान लोगों को मौके पर ही करना होगा। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने लगभग 25 चालान काटे गए। लोगों को ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने की सलाह दी ताकि आप भारी जुर्माने से बच सकें और अपनी जान-माल की सुरक्षा कर सकें।