लुधियानाः जिले में जूता कारोबारी और फेसबुक इन्फ्लुएंसर गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब नए मामले में पुलिस ने प्रिंकल को फिर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल पुत्र S. सतनाम सिंह के विरुद्ध पुलिस ने एक अन्य मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें प्रिंकल के खिलाफ विभिन्न धाराएं 354, 354-ए, 294, 499, 500, 509 आईपीसी (74,75,296,356(1),356(2), 296, 79,111 बीएनएस), 67, 67-ए आई टी आर्म्ज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। दरअसल, यह मामला एडवोकेट गगनदीप सिंह ने दर्ज करवाया है।
जिसमें एडवोकेट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पेशे से वकील है और वर्ष 2022 में सिमरजीत सिंह बैंस, पूर्व विधायक के एक मामले में वकील के रूप में उपस्थित था। गुरविंदर सिंह प्रिंकल, पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का विरोधी है, जिसके कारण प्रिकंल उसके खिलाफ रंजिश रखने लगा। गुरविंदर सिंह प्रिंकल ने पहले उसके खिलाफ और फिर पत्नी के खिलाफ चरित्र हीन शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया/फेसबुक पर पोस्ट की थी, जोकि निंदनीय है। इस संबंध उसने पुलिस थाने में एक मामला नंबर-227 दिनांक 16.11.2022, धारा 509 आईपीसी, 67, 67-ए आईटी एक्ट थाना सराभा नगर लुधियाना में आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल के खिलाफ दर्ज करवाया था।
इस मामले में आरोपी को 19.08.2025 को गिरफ्तार किया गया था और उसकी जमानत की अर्ज़ी माननीय अदालत द्वारा 30.08.2025 को स्वीकार कर ली गई थी। आरोपी 31.08.2025 को जेल से बाहर आ गया था। आरोपी ने जेल से बाहर आने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप पर फिर से गलत और भद्दी भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। आरोपी ने 1 सितंबर को लगभग 8 बजे एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू कर बदतमीजी और भद्दी भाषा का प्रयोग किया।
एडवोकेट ने दी शिकायत में कहा कि प्रिंकल ने इंटरव्यू में यह कहा कि “मेरा मतलब मुझे महसूस हुआ कि जब मैं मुक्त हो गया तो दूसरी पार्टी पूरी तरह से खस्सी है। उनके टांगों में जान नहीं है।” आरोपी ने चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ काफी गलत शब्दों का उपयोग किया है। जिसके बाद 4 सिंतबर को प्रिकंल ने सोशल मीडिया पर लड़ने के लिए चैलेंज किया और सोशल मीडिया पर अपने लाइसेंसी हथियार दिखाए। इस तरह प्रिकंल ने सोशल मीडिया पर हथियारों को प्रमोट करके डराने की कोशिश की। जिसको लेकर अब इस नए मामले में प्रिंकल के खिलाफ एडवोकेट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस प्रिकंल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई है।