पटियालाः पंजाब में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। दरअसल, पहले अमृतसर और जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है। वहीं अब पटियाला के अर्बन एस्टेट फेस-2 में स्थित स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
स्कूल स्टाफ की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिसके बाद अब धीरे-धीरे अन्य स्कूलो को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जिसमें डीएवी स्कूल, रयान पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल है। घटना को लेकर जिले की पुलिस सतर्क हो गई है और मामले की गहनता से जांच जारी है। हालांकि बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में छुट्टियों हो चुकी है, लेकिन स्टाफ स्कूलों में मौजूद है।
वहीं पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि स्कूलों के जरिए उन्हें सूचना मिली है इसके बाद सुरक्षा के प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
