बठिंडाः पंजाब भर में किसानों में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को उठाने को लेकर रोष पाया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा पंजाब में शांति बनाए रखने और माहौल खराब ना होने को लेकर लगातार किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते आज राज्यभर में पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को डिटेन किया जा रहा है।
वहीं अब जिद्दा टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन पुलिस ने पहले बठिंडा किसानों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3-4 किसानों को डिटेन कर लिया।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की तरफ से हलका बल प्रयोग भी किया गया। जिसके बाद किसानों और किसान महिलाओं को बसों में बैठाकर फरीदकोट ले जाया गया।