मोहालीः आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह माजीठिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 6 अगस्त को होगी। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह माजीठिया की मोहाली स्थित अदालत में आज जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।
Read In Punjabi:- ਹੁਣ ਬਿਕਰਮ ਮਜੀਠੀਆ ਦੀ ਜ਼ਮਾਨਤ ‘ਤੇ ਸੁਣਵਾਈ ਹੋਵੇਗੀ 6 ਅਗਸਤ ਨੂੰ, ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਮਾਮਲਾ ਕੀਤਾ ਮੁਲਤਵੀ
Read In English:- Bikram Singh Majithia’s Bail Hearing Postponed Again; Akali Leaders Allege Human Rights Violation
जिनमें से एक कारण श्री अमृतसर साहिब में हुए एक वकील के कत्लेआम का बताया जा रहा है। दरअसल, एडवोकेट की हत्या को लेकर पंजाब भर के वकीलों द्वारा हड़ताल की गई है। वहीं दूसरा कारण सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सरकार के वकील की सेहत ठीक न होने के कारण उन्होंने अदालत से अगली तारीख देने की अपील की गई है। जिस पर अदालत ने इस मामले को 6 अगस्त तक स्थगित कर दिया।