फरीदकोट: स्थानीय पुलिस ने बदनाम नशा तस्कर को भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार उर्फ टीटू के रूप मे हुई है।
इस संबंध में DSP तरलोचन सिंह ने बताया कि तस्कर टीटू मोहल्ले में जिस मकान में रहता था। उसने पड़ोस के चार और मकान खरीदे थे, जिनमें न सिर्फ नशेड़ियों को नशा बेचा जाता था, बल्कि इन मकानों में बिठाकर नशा भी करवाया जाता था । पुलिस द्वारा नशा तस्कर टीटू की संपत्तियो की जांच की जा रही है और यदि यह संपत्ति नशे की कमाई से बनाई गई है, तो इसे भी कानून के अनुसार सीज किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपी से 253 ग्राम हेरोइन एक कंप्यूटर कंडा भी बरामद किया है। यदि यह संपत्ति नशे की कमाई से बनाई गई है, तो इसे भी कानून के अनुसार सीज किया जाएगा । इसके अलावा पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 और 12 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।
उधर,तस्कर टीटू की गिरफ्तारी से मोहल्ला निवासी खुश है। इस मौके पर नशा तस्कर के पड़ोसी ने कहा कि उसका बेटा खुद नशा करता और बेचता था। जिसकी मौत नशे के कारण ही हुई थी। गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर उसका भांजा है। जिसके पकडे जाने से मोहल्ले वासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।