फरीदकोटः जिले में नशे को रोकने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा सख्त एक्शन लिए जा रहे है। वहीं अब नशे को रोकने के लिए सरकारी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार स्कूलों की वर्दी और गले में आईडी कार्ड लगाकर छात्र सरकारी स्कूलों के आसपास की दुकानों की जांच करेंगे। हर टीम में 10 छात्र और 1 टीचर शामिल होगा। इसको लेकर 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की टीमें बनाई जाएंगी।