लुधियानाः पंजाब में चाइना डोर पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद चाइन डोर की बिक्री पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि जिले में एक सप्ताह में चाइना डोर के कारण 2 घरों में मातम छा गया। हाल ही में समराला में बाइक पर स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र के गले में चाइना डोर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं अब
नहीं लग रही चाइना डोर पर रो* क, एक सप्ताह में दूसरी मौ* त, pic.twitter.com/88WW2RjJ3p
— Encounter India (@Encounter_India) January 26, 2026
मुल्लापुर दाखा से महिला की चाइना डोर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सरबजीत कौर पत्नी मनदीप सिंह निवासी अकालगढ़ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रायकोट रोड पर यह हादसा हुआ है। दरअसल, घटना के दौरान सरबजीत कौर उर्फ जसलीन कौर स्कूटी पर सवार होकर रायकोट रोड बाजार की ओर जा रही थीं। जब वह गुरुद्वारा साहिब के पास से गुजर रही थीं, तभी अचानक हवा में उड़ रही चाइना डोर उनके गले में लिपट गई।
तेज धार वाली चाइना डोर से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और स्कूटी से गिर पड़ीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद दीपा ढट्ट व मनदीप ढट्ट ने मानवता दिखाते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण उन्हें लुधियाना के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका अपने पीछे दो साल का मासूम बच्चा युवराज छोड़ गई हैं, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए और ऐसे खतरनाक धागे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि चाइना डोर पहले भी कई जानें ले चुकी है, इसके बावजूद इस पर प्रभावी रोक न लगना बेहद चिंताजनक है। मृतक महिला मुल्लापुर दाखा के रायकोट रोड पर एक फूड प्वाइंट चलाती थीं।