अमृतसरः जिले में निहंग सिंहों के बीच हुए आपसी झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में एक निहंग सिंह ने दूसरे निहंग सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाले निहंग सिंह का कहना है कि दूसरा निहंग सिंह सिख धर्म के प्रचार में बाधा डालता है और भ्रष्ट है, जिसके बारे में संगतों को पहले से जानकारी थी।
उनका दावा है कि आरोपी निहंग सिंह और उसके लोग गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं और पहले भी उनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हो चुके हैं। निहंग सिंह ने बताया कि जब उनका पुत्र गुरुद्वारा साहिब के लंगर के लिए सब्जी लेकर आ रहा था तो रास्ते में उसे रोका गया, गालियां दी गईं और जान से मारने की नीयत से तेजधार हथियारों से हमला किया गया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, युवक मौके से भागकर अपनी जान बचा सका और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी सुरक्षा की।
मामले के तनावपूर्ण माहौल में आरोपी निहंग सिंह द्वारा अपने डेरे की छत पर चढ़कर धमकियाँ देने की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। निहंग सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।