लुधियानाः दिल्ली लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले में एनआईए ने लुधियाना के बाल सिंह नगर में क्लीनिक चला रहे डॉक्टर जान निसार आलम से पूछताछ की है। एनआईए उन सभी छात्रों के अधिकारों की जांच कर रही है जो अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं और जो आरोपियों व संदिग्ध प्रोफेसर से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने वाले डॉक्टर जान निसार आलम के क्लिनिक पर दबिश देने गई थी, पर डॉक्टर के न होने पर पास ही बने घर में परिवार से पूछताछ की गई।
एनआईए ने डॉक्टर जान निसार आलम को शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल से उठाया था। डॉक्टर से 24 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार इस ब्लास्ट में अभी तक जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, डॉ. आलम उनके संपर्क में था। पहले से पकड़े आरोपियों के फोन की डीटेल में आलम का नंबर आने पर उसे उठाया गया। सूत्रों के अनुसार डॉ. आलम पिछले कई महीनों से अपने लुधियाना स्थित क्लिनिक पर पूरा समय नहीं दे रहा था और न ही इनकम के लिए कोई अन्य नौकरी करता था। उसके बावजूद उसके बैंक खाते में कई ट्रांजेक्शन मिली हैं। इसके आधार पर एनआईए ने पूछताछ की।