बैठक में हुआ फैसलाः अब कोई भी किसान जत्थेबंदी नहीं करेंगी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी
पटियालाः खनाैरी बाॅर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के बीच किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। वहीं पातड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा राजनीतिक और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के किसान नेताओं की बैठक शुरू हुई। बैठक के बाद किसान नेताओं ने बताया कि 18 जनवरी को दोबारा बैठक होगी।
किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि आज के बाद कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। 18 जनवरी को किसान आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर फैसला लिया जाएगा। काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी के मुद्दे पर 18 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर बलबीर सिंह राजेवाल पातड़ां में किसान संगठनों के संयुक्त मंच की हो रही बैठक से निकल गए हैं और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बैठक में एसकेएम के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल भी शामिल थे, लेकिन अचानक वे इस बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए। इस संबंध में उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की, जबकि किसान संगठनों के अन्य नेताओं ने बताया है कि बलवीर सिंह राजेवाल को कुछ जरूरी काम था, जिसके चलते उन्हें जाना पड़ा।