होशियापुर : मुकेरियां-पठानकोट हाईवे पर अड्डा मिलवां के पास ट्रक और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दपंति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय अमरजीत सिंह और पत्नी 25 वर्षीय रमनजीत कौर निवासी गांव तारागढ़, पठानकोट के रूप में हुई है।
Punjab: बाइक और ट्रक की टक्कर में नवविवाहित जोड़े की मौत, देखें वीडियो#bike #Accident #highway #RoadSafety #newlly #marriage #Couplelife pic.twitter.com/eGNDmGZ7d7
— Encounter India (@Encounter_India) March 19, 2025
दोनों की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर लुधियाना में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन मुकेरियां-पठानकोट राजमार्ग पर अड्डा मिलवां के निकट उनकी बाइक की ट्रक के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों को मुकेरियां सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।