अमृतसरः जिले से एक इंसानीयत शर्मसार करने की खबर सामने आई है। जहां एक नवजाज शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया गया। बच्चे की रोने की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल दाखिल करवाया। घटना अमृतसर के भाई मंजपुर रोड की है, जहां से नवजात शिशु मिला।
View this post on Instagram
मौके पर परमजीत कौर ने बताया कि वह पूरी रात शिशु को लेकर कई अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाया। बाद में एक अस्पताल में बच्चे को भर्ती किया गया, जहां फिलहाल उसे ICU में रखा गया है और उसका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासी गुरसेवक सिंह ने बताया कि बच्चा कांटों में लिपटा एक प्लेट में पड़ा मिला था। जिस घर के बाहर नवजात मिला, उसी घर में एक परिवार रहता है और वहां की एक महिला पर शक जताया जा रहा है कि संभवतः उसी ने बच्चे को फेंका हो।
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और हर एंगल से तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।