फिरोजपुरः फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर स्थित नहर कॉलोनी-लेली वाला के पास 2 कारों में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को जानी नुकसान नहीं हुआ।
नई क्रेटा गाड़ी और स्विफ्ट की हुई आमने-सामने ट क्कर #RoadAccident #CretaVsSwift #HeadOnCollision #TrafficUpdate
See less pic.twitter.com/4nsxi7ZZCK— Encounter India (@Encounter_India) January 2, 2026
मिली जानकारी के अनुसार, शोरूम से नई क्रेटा गाड़ी निकाल परिवार जा रहा था कि उनकी गाड़ी की स्विफ्ट कार के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई है, जिसमें दोनों कारों के आगे के हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रभावित यातायात को फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोगों के अनुसार स्विफ्ट सवार खाई की ओर से आ रहा था, जबकि क्रेटा में सवार 2 लोग एजेंसी से क्रेटा गाड़ी निकालकर घर वापिस जा रहे थे। इस दौरान होडा सिटी ने तेज रफ्तार गाड़ी घुमा दी। जिसके कारण स्विफ्ट और क्रेटा की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में क्रेटा गाड़ी खेतों में जा पहुंची। दोनों कार चालकों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।