मोगाः निहाल सिंह वाला के गांव माछीके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद के चलते चाचा ने अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि वारदात के बाद आरोपी ने मृतक के शरीर पर कार भी चढ़ा दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआरआई बहादुर सिंह सेखों तथा उसके भतीजे दीप सिंह के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच खेत में कहासुनी हुई, जिसके बाद बहादुर सिंह ने कथित रूप से अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दीप सिंह पर गोली चला दी।
गोली माथे में लगने से दीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गांववासियों का कहना है कि गोली मारने के बाद आरोपी ने मृतक के शरीर पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद वह पासपोर्ट लेकर फरार होने के इरादे से अपने घर पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अनवर अली, थाना प्रभारी पुरन सिंह और चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह सरा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक दीप सिंह गांव के पूर्व सरपंच दिवंगत बहादुर सिंह सेखों का पुत्र था और गांव में आढ़त का काम करता था। आरोपी बहादुर सिंह सेखों भी अमेरिका का नागरिक है और गांव में आढ़त का व्यवसाय करता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते जांच तेज कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।