लुधियानाः जिले के डाबा इलाके में दिवाली की रात पटाखे बजाने को 2 पड़ोसियों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ गया कि उसने खूनी रूप ले लिया। जानकारी अनुसार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे 29 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में युवक के मुंह पर गहरे घाव आए हैं और उसे 52 टांके लगाने पड़े हैं। वहीं, युवक के पिता भी हमले में घायल हुए हैं, जिनकी उंगली और सिर पर चोटें आईं और उन्हें 14 टांके लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक झगड़े की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। करीब एक साल पहले पीड़ित परिवार की लड़की को पड़ोसी युवक भगाकर ले गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने लड़की को घर से बेदखल कर दिया था।
पटाखे बजाने को लेकर पड़ोसियों में खु नी झड़प, युवक के मुंह पर लगे 52 टांकेhttps://t.co/s3vP8qPn9Z#NipponIndiaMutualFund #mumbaimetro #RaveenaTandon pic.twitter.com/16Guk3FLRE
— Encounter India (@Encounter_India) October 26, 2025
पीड़ित गिरधारी लाला ने बताया कि 21 तारीख दिवाली की रात को साढ़े 8 बजे के करीब पड़ोसी घर के बाहर पटाखे बजा रहे थे। जब वह उन्हें मान करने गए तो पड़ोसी उनके साथ बहस करने लगे। इतने में पड़ोसी विशाल कुमार हरि और अजय कुमार पिता का नाम कौशल कुमार ने अपने साथियों के साथ उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने पहले से ही हमले की प्लानिंग बना रखी थी। 4 युवक पहले से ही मौके पर मौजूद थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों पर शिकायत दर्ज की है, जिनमें चार नामजद आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।