अमृतसरः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के रुझानों ने एक बार फिर राज्य की राजनीति की दिशा स्पष्ट कर दी है। शुरुआती और मध्य चरण के रुझानों से यह साफ दिख रहा है कि एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रहा है। बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त बढ़त 190 से अधिक सीटों को पार कर चुकी है। वहीं बिहार में एनडीए की दोबारा से सरकार बनने जा रही है। जिसको लेकर बिहार सहित पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मनाया जा रहा है। इस मौके पर अमृतसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ढोल बाजे, पटाखे चलाए।
इस दौरान उन्होंने भांगड़ा डालते हुए एक-दूसरे का मुंह लड्डुओं से मिठा करवाया। इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अक्षित शर्मा ने कहा कि यह जीत पूरे देश की जीत है और बिहार के लोगों को मैं आज इस दिन पर बधाई देता हूं, जिन्होंने बीजेपी के हक में वोट देकर बीजेपी को इतनी बड़ी जीत दिलाई है। अक्षित शर्मा ने कहा कि बिहार के बाद अब पंजाब की बारी है और 2027 में बीजेपी की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि तरणतारण की जिम्मेदारी को लेकर यह बहुत ही खुशखबरी है कि बीजेपी ने अपने दम पर पंथक हलके में भी इतनी वोटें हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें खुशी है कि बिहार में बीजेपी की फिर से सरकार बनी है क्योंकि उन्होंने बीजेपी के कामों को देखकर वोट दिए हैं और अब पंजाब के लोग भी बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 2027 में बीजेपी की सरकार बनेगी।