चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा के संगत मंडी में तैनात नायब तहसीलदार निर्मल सिंह और पटवारी हलका कोटगुरूके में तैनात पटवारी गुरतेज सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलज़िमों को बठिंडा के संगत कस्बे के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क करके आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के उक्त कर्मचारी उसके प्लॉट की गिरदावरी दर्ज करने के बदले 10000 रुपए रिश्वत मांगी थी। परन्तु सौदा 8000 रुपए में तय हुआ।
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोनों मुलज़िमों को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उक्त दोनों मुलज़िमों से मौके पर ही 2500-2500 रुपये बरामद किए।
इस संबंध में दोनों मुलज़िमों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है।