अमृतसरः असम से आरम्भ हुआ पवित्र नगर कीर्तन आज श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पहुंचा। जहां खालसा पंथ की शान और वीरता का भव्य दर्शन हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया में और 5 प्यारों की अगुवाई में यह नगर कीर्तन जयकारों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब से डेरा बाबा नानक की ओर रवाना हुआ।
इस पवित्र समागम के दौरान शिरमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजींदर सिंह धामी ने संगत को सम्बोधित करते कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई गुरबाणी हमारे जीवन के लिए मार्गदर्शक है और हमें इसे अपने जीवन में लागू कर जीवन को सुधरना चाहिए। उन्होंने कहा कि 24 राज्यों से होते यह नगर कीर्तन 29 नवम्बर की रात पंजाब पहुंचा और लाखों की संगत ने श्रद्धा और सम्मान के साथ भागीदारी निभाई।
धामी ने बताया कि 350वीं शहीदी दिवस के संदर्भ में दमदमा साहिब में 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक लगातार अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने सभी इच्छुक सिखों से अपील की कि वे खंडे बाटे का अमृत ग्रहण कर गुरु के चरणों के साथ और दृढ़ता से जुड़ें।