मोहालीः थाना एरो सिटी की पुलिस ने लूट की वारदात के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हर सिमरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। जिसमें आरोपी ने 112 नंबर पर सूचना देते हुए कहा कि उससे लुटेरे बाइक और एक लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस को पीड़ित पर शक हुआ।
जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित जंतिदर पंडित से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी ने लूट की झूठी साजिश को कबूल किया। दरअसल, आरोपी ने अपनी मर्जी से नौजवानों को पैसे और बाइक दिया था। दरअसल, आरोपी जतिंदर ने उन्हें कहा था कि जब वह उनकी लेबर के पैसे लौटा देंगा तो वह उससे बाइक वापिस लें लेंगा। जिसके बाद उनकी टीम ने जतिंदर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।