लुधियानाः माछीवाड़ा इलाके के 2 पेट्रोल पंपों पर गन प्वाइंट पर लूटपाट करने का मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 व्यक्तियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड लिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी महीने में एक दिन 5 लुटेरों ने माछीवाड़ा इलाके के बेनीपाल किसान फीलिंग स्टेशन और महावीर फीलिंग स्टेशन से गन प्वाइंट पर हजारों रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए थे। इन लुटेरों को फरीदकोट जिले की पुलिस ने गिरफ्तार लिया था और अब इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप से लूटपाट करने वाले इन व्यक्तियों की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी शाहावाला, थाना सदर जीरा, साहिलदीप सिंह निवासी दमदमा साहिब, हरीके थाना, गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी मड्डकी, विशाल निवासी हरीके पट्टन, और बॉबी निवासी फतेहगढ़ पंजी तूर के रूप में हुई है। आज इन मुजरिमों की पहचान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास जो पिस्तौल थी, वह भी चोरी की थी और जिस कार में सवार होकर आए थे, वह भी चोरी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इन 5 आरोपियों को प्रभदीप सिंह निवासी पटियाला ने पनाह दी थी और उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन सभी मुजरिमों की उम्र 19 से 23 साल है, जो छोटी उम्र में ही नशे के आदी हो गए और इसकी पूर्ति के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे। उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तार किए गए मुजरिमों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले आपराधिक मामलों में जमानत पर रिहा होने के बाद इन्होंने गिरोह बनाया और लूटपाट की वारदातें करने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि माछीवाड़ा इलाके के 2 पेट्रोल पंपों से जो 87 हजार रुपए लूटे गए थे, उसका इन्होंने नशा खरीदकर सेवन किया। उन्होंने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए यह अपराध की दुनिया में धसते चले गए और इनके खिलाफ जो लूट का मामला दर्ज है उसमें जुरम का वाधा भी किया गया है।