अमृतसर: पाकिस्तान दर्शन के लिए गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थे से कपूरथला की महिला सरबजीत कौर की गैरमौजूदगी का मामला अब सुलझ गया है। प्रारंभिक जानकारी में उनके लापता होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन जांच के बाद पता चला है कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है और अब वह नूर हुसैन नाम से रह रही हैं। सरबजीत कौर 4 नवंबर को अटारी बॉर्डर के रास्ते 1,932 भारतीय श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थीं। वापसी के समय जब वे जत्थे में नहीं मिलीं, तो भारतीय अधिकारियों को शक हुआ।

जांच में उनके इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली पाए गए, जिससे मामला और गंभीर हो गया। भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर जांच आगे बढ़ाई। अब सामने आए तथ्यों के अनुसार सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में रहते हुए निकाह किया और अपना नाम बदल लिया है। अधिकारियों द्वारा मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान में रुकने का निर्णय स्वयं लिया या किसी अन्य कारण से यह स्थिति बनी।