अमृतसरः जिले के हॉलगेट स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मस्जिद के प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, युवाओं और समुदाय के बुज़ुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए जामा मस्जिद अमृतसर के प्रतिनिधि दानीश खान ने कहा कि 26 जनवरी सिर्फ़ एक त्योहार नहीं है, बल्कि भारत के संविधान के लागू होने का ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने बताया कि 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ और इस दिन का मुख्य संदेश आपसी भाईचारे, एकता और नफ़रत से दूर रहने का है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के संघर्ष के दौरान सभी धर्मों और वर्गों के स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिये, जिनकी वजह से हम आज एक आज़ाद और गणतांत्रिक देश में रह रहे हैं। इस मौके पर भारत सहित विदेशों में रहने वाले सभी भारतवासियों को भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मुस्लिम बच्चों द्वारा मस्जिद से लेकर गोल हट्टी तक तिरंगा फ़्लैग मार्च भी निकाला गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा देशभक्ति भरे गीत, राष्ट्रगान और देश के प्रति भावनाएँ जगाने वाली भाषण भी प्रस्तुत किए गए। दानीश खान ने कहा कि बचपन से ही बच्चों में देशभक्ति और संविधान का सम्मान की भावना पैदा करना बहुत ज़रूरी है, ताकि भविष्य में एक मज़बूत, एकजुट और नफ़रत-रहित समाज की नींव पक्की हो सके।