खरड़ः नशा करने से रोकने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर लाश को एक बैग में बंद कर रोपड़ की डुगरी कोटली नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। जहां दोस्त की मदद से पत्नी की लाश को बैग में भरकर रोपड़ जिले के डुगरी कोटली गांव के पास नहर में फेंक दिया। मृतिका की पहचान राज कौर के रूप में हुई है। राज कौर के भाई कुलदीप ने पुलिस को बयान दिया कि दोनों ने मिलकर बहन की हत्या की है। आरोपी महिला का पति कमलजीत निवासी दशमेश नगर खरड़ और सुखदीप सिंह (दोस्त) हैं। जिसके बाद पुलिस ने कमलजीत और सुखदीप सिंह डिंपी के खिलाफ हत्या और हत्या के सबूत मिटाने के अपराध में सहयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया है। गोताखोरों की मदद से राज कौर का शव बरामद कर लिया गया। दोनों को खरड़ अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना का तब पता चला जब फोन करके राज कौर के भाई कुलदीप सिंह ने पूछा कि उसकी बहन कहां है, तो पति कमलजीत ने बताया कि राज कौर घर छोड़कर कहीं चली गई है। लेकिन राजकोट के भाई को शक हुआ कि कमलजीत झूठ बोल रहा है। उसने पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज खोल दिया। राजकौर की शादी 2023 में कमलजीत के साथ खरड़ के दशमेश नगर में हुई थी। कमलजीत शराब पीने का आदी था, पत्नी उसे रोकती थी। दोनों के बीच शराब को लेकर अक्सर ही झगड़ा होता था। 10 अगस्त को राज ने मां गुरदीप कौर को फोन किया था और राज डर रही थी। बात करते-करते कॉल कट गई। उसके बाद लगातार फोन करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया। 20 अगस्त को सुबह कुलदीप अपनी मां के साथ राज कौर का हाल-चाल जानने के लिए उसके घर पहुंचे, लेकिन वह घर में नहीं मिली। इस पर उसकी मां को शक हो गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।