फिरोजपुरः श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस तथा भाई मतीदास, भाई सतीदास, भाई दयाला जी और बाबा जैता जी की अमर कुर्बानियों को समर्पित नगर कीर्तन फरीदकोट से शुरू होकर फिरोजपुर पहुंचेगा। जिसके बाद नगर कीर्तन विभिन्न शहरों से होते श्री आनंदपुर साहिब तक पूरा होगा। इस नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर फिरोजपुर प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।
फिरोजपुर नगर परिषद की ओर से सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाना शुरु कर दिया गया है। प्रशासन की ओऱ से सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है वहीं चौकों को भी सजाया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को प्रशासन ने नगर कौंसिल दफ्तर से लेकर सर्कुल रोड से मालवा और बस्ती नजामदीन तक कार्रावई की गई है।
बातचीत के दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जों के संबंध में कई बार दुकानदारों से अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन दुकानदार नहीं मान रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई अमल में लाई है। लगातार अवैध कब्जे हटाने के ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि ट्रैफिक में कोई रुकावट न हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम की जो कार्रवाई चल रही है वह एक अच्छा कदम है। लेकिन इसके साथ-साथ इस सड़क और पूरे शहर की भी देखभाल की जरूरत है, जहां लोग अवैध कब्जा कर चुके हैं। वहां लोग रास्तों पर वाहन खड़े करते हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।