लुधियानाः फील्ड गंज मार्केट में नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर विपन हांडा ने बताया कि बंसत के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान विरोध गलत किया गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि अक्सर इस रास्ते में एंबुलेंस फंस चुकी है। शाहपुर रोड़ के दुकानदारों का कहना था कि बीच मार्किट के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। आज जब वह मार्किट के सेंटर में कार्रवाई करने पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों द्वाार काउंटर नहीं हटाए गए।
जिसके बाद उनकी टीम द्वाार काउंटर हटवाए गए। वहीं दुकानदार द्वारा काउंटर में कैश पड़ा होने की बात को लेकर कहा कि वह किसी की नगदी नहीं उठाते। वह तो काउंटर को खाली करने के लिए आधा घंटा इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि बसंत कुल्फी विक्रेता के कर्मियों द्वारा विरोध किया गया और कामकाजी में विघन डाला गया। इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को जागरूक करवा दिया गया है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई दुकानदार के खिलाफ की जाएगी। इस दौरान अन्य दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते सामान जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कह कि कई बार दुकानदारों को अवैध कब्जा ना करने की अपील की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन की टीम जब मार्किट में दौरा करने जाती है तो दुकानदारों द्वारा सामान उठा लिया जाता है और टीम के जाने के बाद फिर से सामान दुकानों के बाहर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया जाता है। जिसको लेकर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते आज नगर निगम की टीम द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके सामान को जब्त किया गया।