मोगाः नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चन्नी एक्शन मोड में दिखाई दिए। दरअसल, मेयर द्वारा नगर निगम गेट के पास खड़े वाहनों को लेकर एक्शन लिया गया। नगर निगम मेयर ने आज ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर नगर निगम के अंदर ओर गेट पर खड़े वाहनों का चलान कटवाया गया। उनका कहना है कि नगर निगम का दफ्तर मेन बाजार में है। ऐसे में जनता गांवो से मोगा शॉपिंग करने वाहनों पर आती है और वह वाहन नगर निगम के गेट के अंदर और गेट के पास खड़े करके चले जाते है।
जिसके बाद वह कई-कई घंटे शॉपिंग करने में व्यस्त रहते है और वाहन लेने के लिए काफी समय तक वापिस नहीं आते। जिसके कारण नगर निगम की गाड़ियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेयर ने कहा कि एक तरफ गेहूं की कटाई चल रही है ओर कई जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटना स्थल पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्योंकि गेट के पास लोग अपने वाहन खड़े करके बाजार चले जाते है। जिसके कई बार फायर ब्रिगेड के कर्मियों को गेट के पास से गाड़ियों निकालने में देरी भी हो जाती है। मेयर बलजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार ट्रैफिक पुलिस को वाहनों की पार्किंग को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। इसी के चलते आज ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर वाहनों के चलान कटवाए गए है ताकि आगे से कोई गेट के पास या गेट के अंदर वाहन ना खड़ा करें।