अमृतसरः नशे के खिलाफ अभियान के तहत लगातार पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जा रहा है। जहां पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं तस्करों की इमारतों को धवस्त किया जा रहा है। वहीं मुस्तफाबाद इलाके में पुलिस और नगर निगम द्वारा नशा तस्कर का घर तोड़ा गया। मामले की जानकारी देते हुए कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
वहीं नगर निगम की ओर से भी तस्करों द्वारा बनाई गई अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना सदर के अंतर्गत आने वाले मुस्तफाबाद इलाके में नशा तस्कर सोनू मोटा और उसकी माता जोगिंदर कौर के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज नगर निगम द्वारा उनके घर पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया।
मौके पर माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने नगर निगम को सुरक्षा भी प्रदान की है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने के लिए आगे आएं, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों के सहयोग से नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है।