होशियारपुरः कांग्रेस पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा आज होशियारपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मनरेगा योजना का नाम बदलने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे। इश दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसका नाम बदल कर लोगों को भ्रमित करके योजना को समाप्त कर देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से जल्द एक मुहिम शुरू की जा रही है जिसमे मनरेगा कामगारों के हस्ताक्षर लेकर पूरे भारत में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सासंद ने कहा कि जिस तरह किसान आंदोलन में केंद्र के खिलाफ एकजुट होकर जीत हासिल की गई थी, उसी तरह केंद्र से इस योजना के तहत भी जीत हासिल की जाएगी। रंधावा ने ऑपरेशन संदूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अमेरिका जैसे देश किसी मिशन को लाइव चला सकते हैं तो भारत को भी ऑपरेशन संदूर को लाइव चलाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को यह पता होना चाहिए कि भारत की ओर से उनके कितने आतंकवादी मारे गए हैं। भारत को पाकिस्तान से स्पष्ट बातचीत करनी चाहिए। नवजोत कौर सिद्धू के सवाल के जवाब में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह उनकी पार्टी में नहीं हैं और जो पैसों संबंधी बयान उन्होंने दिया था, उससे वह अब इंकार कर चुकी हैं।