बठिंडाः बहादरगढ़ झंडियां की एक बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने के मामले में मानहानि केस का सामना कर रहीं संसद सदस्य और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत आज अदालत में पेश होने के लिए पहुंची। जिसके मद्देनज़र बठिंडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं। अदालत परिसर के नजदीकी चौरास्ते पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
उल्लेखनीय है कि अदालत ने मानहानि मामले में पहले कंगना को कई बार समन जारी किए थे और उन्होंने अपने वकील के जरिए पहले केस को खारिज करने और फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की उच्च अदालत तक अर्जी दी थी, पर अदालत ने अर्जियों को खारिज कर कंगना को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते कंगना ने बाद में दोपहर 2 बजे के बाद अदालत में पेश होने की अनुमति मांगी थी।