अमृतसरः जिले के रणजीत एवेन्यू पर सदस्य संसद गुरजीत सिंह औजला के नेतृत्व में कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। वहीं कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर सासंद गुरजीत सिंह औजला का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में स्पष्ट किया कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और आने वाले समय में पंजाब के लोगों की आवाज और मजबूत तरीके से उठाई जाएगी। दरअसल, आज सासंद के साथ हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं का समीक्षा करना और लोगों की शिकायतों का समाधान ढूंढ़ना रहा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एमपी गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या कूड़ा प्रबंधन और सफाई है। कई स्थानों पर सीवरेज, सड़क लाइट और पीने के पानी से संबंधित समस्याएं भी सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कूड़ा डंपों को हटाने और सेगरेगेशन प्रक्रिया लगातार चल रही है, जिस पर नगर निगम और जिला प्रशासन निगरानी कर रहे हैं। औजला ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि जो परिवार अभी तक मुआवजे से वंचित हैं, उनकी शिकायतें बैठक में रखी गई हैं।
सरकार से अपील की गई है कि बाकी बचे केसों का जल्द निपटारा किया जाए। शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में टीचर की कमी है। ऐसे में दिशा समिति के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि हर जिले में उच्च मानकों के सरकारी स्कूल बनाये जाएं, ताकि आम लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के बराबर शिक्षा दिला सकें।
गैंगस्टरवाद और कानून व्यवस्था पर बात करते हुए औजला ने कहा कि यह मुद्दा एक-दो लाइन में हल नहीं हो सकता। इसके लिए सभी पार्टियों, पुलिस, प्रशासन और सामाजिक वर्गों को मिलकर गंभीर विचार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गैंगस्टरवाद, नशे और बेरोजगारी का स्थायी हल है।